भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की चुनावी जनसभाएं
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के मिश्रिख लोकसभा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अशोक रावत व सीतापुर सदर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभाएं की। जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की इस अवसर पर मिश्रिख संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में मिश्रिख मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम भारत माता की जय व वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए नैमिषारण्य की धरती वमहर्षि दधीच को प्रणाम किया। मंच पर उपस्थित संत जनों का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नैमिषारण्य भारत की सनातन आस्था का प्रतीक व वैदिक धरोहर प्रदान करने वाली मां ललिता की पावन भूमि है जहां महर्षि दधीच ने देवताओं को विजय के लिए अपनी अस्थियां दान में दे दी थी नैमिष की महत्ता का बखान करते हुए मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब-जब कोई रामद्रोही या सनातन द्रोही अपनी कुत्सित मानसिकता का प्रदर्शन करता है तब तब नैमिष शास्त्रीय प्रमाण देकर उस नीच मानसिकता का अकाट्य जवाब देता है। आज नैमिषारण्य की वजह से ही देश दुनिया सीतापुर व उत्तर प्रदेश की तरफ देख रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कोई रामद्रोही राम के अस्तित्व को नकारने का प्रयास करता है तब तब नैमिष अपने शास्त्रीय व अकाट्य प्रमाण लेकर सामने आता है यह साहस नैमिष की भूमि में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सनातन को गाली देना एक फैशन बन गया है उन्होंने जनता से कहां क्या आप ऐसे लोगों को वोट करेंगे जो सनातन को अपमानित करते हैं और जो प्रभु सत्ता को नकारते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या धाम का विकास हो रहा है उसी तर्ज पर नैमिषारण्य का भी विकास शुरू हो चुका है और यह विकास बहुत जल्द बड़े रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में राम भक्तों पर गोली चलवाई गई थी और आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए गए थे ऐसे लोगों को नकारकर भारतीय जनता पार्टी को जनता ने जब से चुना है तब से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद का सफाया हो रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत विरोधी सभी प्रावधानों का समापन किया है जिसमें धारा 370 प्रमुख है उन्होंने जनता से अपील करी की आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक रावत को बड़ी बहुमत से विजय बनाएं जिससे भारतीय जनता पार्टी के 400 पार होने का लक्ष्य पूरा हो सके और सनातन सम्मान व राष्ट्रउत्थान के जिस लक्ष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है वह पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना ,मुक्त राशन, प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय योजना के माध्यम से जनता को मिल रहे लाभ के विषय में भी बताया साथ ही उन्होंने कहा जो लाभार्थी छूट गए हैं 2024 में सरकार बनते ही उनको सीधे-सीधे योजना से जोड़ दिया जाएगा यह मोदी जी का संदेश है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया एवं अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सीतापुर जनपद के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार भी जातया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सीतापुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश वर्मा के समर्थन में सेवता विधानसभा में एक चुनावी जनसभा की गई जनसभा में बोलते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया तथा सीतापुर क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी गिनवाया। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर काशी कॉरिडोर मां विंध्यवासिनी मंदिर के उद्धार पर किए जा रहे कार्यों को भी उपस्थित जनसमूह को बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधी प्रत्याशियों की जमानत जप्त कर राजेश वर्मा को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील भी उपस्थित जन समूह से की इस अवसर पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया बिसवां विधायक निर्मल वर्मा महमूदाबाद विधायक श्रीमती आशा मौर्य पूर्व विधायक सुनील कुमार वर्मा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने भी उपस्थित जन समूह को संबोधित किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्रीमती अंजू तिवारी बीसवाँ ब्लॉक प्रमुख शांति देवी रेउसा ब्लाक प्रमुख मंजू चौहान मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी