सीतापुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक:आंगनबाड़ी केंद्र पर की महिलाओं की गोदभराई

सीतापुर- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगनबाड़ी केंद्र गढ़ी रावा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार एवं गोद भराई कार्यक्रम में पांच महिलाओ की गोद भराई की एवं तीन बच्चों का अन्नप्राशन करके उनको खीर खिलाई उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सभी पत्रों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है।

बच्चों से खाना तथा पढाई के विषय मे पूछा

कानून व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। माननीय मंत्री जी ने आगनबाड़ी केंद्र मे जाकर बच्चों से मिले एवं उनसे वार्ता की। उन्होंने विकास खण्ड कसमण्डा के ग्राम पंचायत महोली मे गौ- आश्रय स्थल में पशु को माला पहनाकर वा पूजा अर्चना कर उनको तिलक और गुड़ एवं केला खिलाया।

खैराबाद सीएचसी का किया निरीक्षण, कहा सीतापुर की सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को लाएंगे नम्बर वन पर।इसके उपरांत उन्होंने नंदनी अमृत वन वाटिका में बालमखीरा पौधे का पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी खैराबाद का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कहा कि सब ठीक मिला है। सीएचसी की सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को नम्बर एक पर लाएंगे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *