मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र के एक गांव मे आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका द्वारा कार्यकत्रियों पर लगाए आरोपों की जांच शनिवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता ने की। जांच के दौरान कार्यकत्री और सहायिका में तीखी नोकझोंक हुई। सहायिका के आरोप को दोहराया। कार्यकत्री ने आरोप को मनगड़ंत बताया। प्रधान पति मुकेश कश्यप आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए। जांच के दौरान सहायिका कोई साक्ष्य बाल विकास परियोजना अधिकारी को नहीं दे सकी। उन्होने स्टाक में रखा दो माह का पोषाहार प्रधान की मौजूदगी में समूह अध्यक्ष एवं कार्यकत्रियों द्वारा कराने का निर्देश दिया। बाल विकास परियाजना अधिकारी ने बताया सहायिका ने मुझसे शिकायत नही की। स्टाक में रखा खाद्यान्न पूरा है। एडीओ ने दूसरे समूह को जिम्मेदारी सौंपी है। सहायिका के आरोप निराधार पाए गए है।।
बरेली से कपिल यादव