सीटेट परीक्षा के चलते रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट रही आरपीएफ-जीआरपी, परीक्षा मे अनुपस्थित रहे 15 फीसदी अभ्यर्थी

बरेली। रविवार को सीटेट परीक्षा के चलते दूसरे दिन भी 15 केंद्रों पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन का सख्ती से पालन किया गया। 6956 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5905 ने परीक्षा दी। 15 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सिटी कोऑर्डिनेटर ने वीके मिश्रा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी जैसी उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। इसके अलावा भी आरपीएफ-जीआरपी की टीमे जंक्शन पर अलर्ट रही। करीब 6000 परीक्षार्थी थे। कुछ परीक्षार्थियों के साथ उनके परिवार के लोग भी आए थे। इसलिए शहर मे करीब 10 हजार परीक्षार्थी और उनके परिवार के लोग आए थे। परीक्षा छूटने के बाद जंक्शन और बस स्टैंडों पर भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए रेल मंडल मुख्यालय और जिला प्रशासन के निर्देश पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें जंक्शन, बरेली सिटी, इज्ज्तनगर स्टेशन पर अलर्ट रही। वही रोडवेज व सेटेलाइट पर सिविल पुलिस की निगरानी रही। जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। एक पाली में परीक्षा हुई। दोपहर के बाद परीक्षार्थी रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर पहुंचे। काफी परीक्षार्थी तो बरेली के मॉल, फनसिटी और बाजारों को घूमने चले गए। इसलिए शाम को वापस लौटे। रात को स्टेशनों पर भीड़भाड़ रही। जीआरपी और आरपीएफ की टीम चार विशेष टीमें प्लेटफार्मों और टिकट विंडो पर लगाई गई। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने टिकट विंडो, पूछताछ केंद्र, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। वेटिंग हाल को देखा। सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव भी जलवाए गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *