सीओ हाइवे ने पटाखा बाजार का किया निरीक्षण, दी हिदायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार को कस्बे के रामलीला ग्राउंड मे लग रही पटाखा दुकानो का सीओ हाईवे नितिन कुमार व थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिए कि पटाखों की दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी रहनी चाहिए। इस दौरान आगजनी से संबंधित आवश्यक उपकरणों को परखते हुए हिदायत दी कि पटाखा विक्रेता लाइसेंस, बिना प्रशासन अनुमति के पटाखों की बिक्री नही करेंगे। हर दुकान पर रेत पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि बिना मानक के अतिरिक्त कोई बिना लाइसेंस व उपकरणों के पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने आमने-सामने लग रही दुकानों को हटवाया। उन दुकानों को हटाकर दूसरी साइड में लगाने को कहा। दुकानों के बीच की दूरी पर्याप्त करने को कहा। कस्बे के बाजार मे 32 दुकानों को अस्थाई लाइसेंस दिए गए है। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, सुनील पांडेय, चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी बाजार मे तैनात है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *