वाराणसी- निर्माणाधीन कैण्ट – लहरतारा फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से कल दो लोगों के घायल होने के बाद एक बार फिर सेतु निर्माण निगम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इस लापरवाही के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगते हुए घटनास्थल पर पुतला फूंकने पहुंचे शिवसेना के कार्यकर्ताओं और वाराणसी पुलिस से जमकर छीना झपटी हुई। पुलिस ने शिवसैनिकों से पुतला छीन लिया। इसके बाद शिवसैनिकों ने घटनास्थल पर जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
इस सम्बन्ध में शिवसेना के जिला मीडिया प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि 16 मई 2018 में बड़ा हादसा हुआ था। कई लोगों ने अपनी जान गँवा दी थी। उसके बाद कई सारी जांच हुई। सीएम और पीएम कई बार इस रास्ते से गुज़रे पर कल फिर हादसे की पुनरावृत्ति हुई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आखिर इसका कौन ज़िम्मेदार है।
संदीप ने बताया कि कई सारी जांच के बाद भी एक बार फिर हादसा होना घोर लापरवाही की तरफ इशारा कर रहा है। आज हम सभी इस हादसे के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला जा रहे थे, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक हमसे छीन लिया है। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हादसे की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय