नवाबगंज, बरेली। सीएम आवास के सामने अपने परिवार के साथ आत्मदाह की धमकी देने वाले राइस मिलर का सोमवार को पुलिस ने शांति भंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। आपको बता दें कि कस्बा नवाबगंज के रफीक अहमद का राइस मिल पर कब्जे को लेकर कस्बे के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने दबंगों से सांठ गांठ कर उनकी थाने में ही पिटाई करने के बाद उनका शांति भंग में चालान कर दिया। बाद में पुलिस ने उनके राइस मिल पर दबंगों को कब्जा करा दिया। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने परिवार के साथ सीएम आवास के सामने 28 जून को आत्मदाह करने की धमकी दी थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया था। दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद सोमवार की शाम पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया। जहां कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। राइस मिलर के अपने परिवार के साथ सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी देने के बाद पुलिस ने उसे रविवार को हिरासत में ले लिया था। सोमवार को एसडीएम वेदप्रकाश मिश्रा ने थाने पहुंच कर राइस मिलर व दूसरे पक्ष के लोगों से एक घंटे तक वार्ता की लेकिन कोई हल नही निकल सका। सोमवार को राइस मिलर के परिवार की महिलाओं ने जिले आलाधिकारियों से मिल न्याय की गुहार लगायी। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दूसरे पक्ष के लोग पुलिस के साथ मिल उनके परिवार के लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है।।
बरेली से कपिल यादव