बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के गांव खिरका जगतपुर स्थित सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी का शनिवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। वहां क्लस्टर वैक्सीनेशन की प्रगति के साथ ही गर्भवतियों की जांच, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी ली। सीएमओ डा. एसके गर्ग ने पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। वहां मौजूद स्टाफ से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। प्रभारी से क्लस्टर वैक्सीनेशन के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि गांव – देहात में रहने वाले मजदूरों, किसानों का टीकाकरण करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी के साथ ही मलेरिया, डेंगू से बचाव के प्रति भी जागरूक किया जाए। सीएमओ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी दिशा – निर्देशों का पालन करने से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। उन्होंने गांव देहात में रहने बाले महदूरो को वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक किया जाए तथा अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन मे सहयोग के लिए प्रेरित किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव