बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे सीएचसी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। जिले के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पटवइया में सौ फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने वाला प्रदेश का पहला गांव बन गया है। यहां के सभी लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए दूसरा टीका लगवा लिया है, वहीं आसपास के गांव वालों को भी वे इसके लिए प्रेरित कर रहे है। आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी में अब तक 18 साल से अधिक के लोगों को प्रथम डोज का लक्ष्य प्रतिशत हासिल कर लिया है। बुधवार को हुए कोरोना वैक्सीनेशन में ब्लॉक के गांव पटवइया मे दोनों डोज से पूर्ण आच्छादित हो गया है। यह प्रदेश का पहला गांव है। एएनएम राहत कुरैशी ने कोरोना वैक्सीनेशन को पूरा कराया है। एएनएम की सफलता को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा ने बहुत ही सराहना की और कहा कि इस दृढ़ निश्चय और मेहनत से सभी कार्य करें तो बहुत जल्द टीकाकरण के दोनों डोज का अभियान सौ प्रतिशत पूर्ण किया जा सकेगा। प्रतिरक्षण अधिकारी हरेंद्र कुमार सागर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी ने अब तक 148800 टीके लगाए हैं जो की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ कोरोना की प्रथम डोज से 38 गांव, नगर पंचायत के छह वार्ड और छह उपकेंद्र पूर्ण हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव