सीएचसी प्रभारी पर एएनएम, वार्ड आया ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बरेली। जनपद की रिछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक पर एएनएम व वार्ड आया ने कई गंभीर आरोप लगाए है। डीएम कार्यालय पहुंची एएनएम, वार्ड आया ने लिखित शिकायत किया है कि प्रभारी अधीक्षक उन्हें प्रताड़ित करते हैं और अस्पताल में अवैध वसूली होती है। इतना ही नहीं, दोनों ने समुदाय विशेष के कर्मचारियों को खास सुविधा देने और वसूली कराने का भी आरोप लगाया है। दोनों ने प्रभारी अधीक्षक के खिलाफ जांच की मांग की है। रिछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले भी विवाद हो चुका है। यहां अधिकारियों ने सीसीटीवी लगाकर निगरानी का निर्देश दिया था। अब एएनएम और वार्ड आया ने प्रभारी अधीक्षक की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए है। एएनएम हेमा और वार्ड आया हेमलता ने लिखित शिकायत की है कि उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उनसे अतिरिक्त ड्यूटी कराई जाती है। उनका आरोप है कि सीएचसी पर समुदाय विशेष के लोगों से वसूली कराई जा रही है। उन्हें विभागीय कार्य से छूट दी गई है। उन लोगों के जरिए प्रसव में गर्भवती के परिवार से वसूली होती है। उन्होंने सीएचसी पर भेदभाव का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ खास कर्मचारी को वसूली के काम मे लगाया गया है। अवकाश पर रहने के बाद भी एक महिला कर्मचारी से प्रसव कराया जा रहा है और रजिस्टर पर दूसरी महिला कर्मचारी की हस्ताक्षर कराए जाते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *