मीरगंज, बरेली। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज मे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किशोरों की स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी चेकअप भी विद्यार्थियों के किए गए। स्वास्थ्य विभाग से आए काउंसलर विवेकानंद ने विद्यार्थियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौजूद रही। उन्होंने पोषण संबंधी जानकारियां किशोरों को दी। आगे बताया कि उचित पोषण हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सीएचसी के एमओआईसी डॉ अमित कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोगों के विषय में जानकारी दी। आयरन फोलिक एसिड हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है यह समझाया व स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार रंगोली बनाई। पेंटिंग प्रतियोगिता व क्विज कंपटीशन में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ फैजुल रहमान, पुनीत सक्सेना, अनुज नदीम, परवेज आलम, रश्मि गंगवार, सुनैना, निशा, रेनू पाठक, प्रिया, स्नेह कुशवाहा, अरविन्द उपाध्याय, हेमंत सिंह, श्रीकृष्ण यादव, रामऔतार आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव