* धमकाने वाला बोला- मेरी पहुंच अंडरवर्ल्ड तक है…
बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जान से मारने की धमकी मिली है। मौलाना का आरोप है कि सीएए का समर्थन करने पर शहनवाज नाम के युवक ने फोन पर धमकी दी है। उसने धमकी भरा ईमेल भी किया है। शहाबुद्दीन रजवी ने शनिवार को कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मौलाना ने बताया कि 23 मार्च को रात 9:14 बजे मोबाइल से काल करके धमकी दी। धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहनवाज निवासी लखनऊ बताया। धमकाने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम मुसलमानों के नेता बनते हो भाजपा की हिमायत में बात करते हो। सीएए कानून का समर्थन करते हो। समाजवादी पार्टी का विरोध करते हो। मौलाना ने फोन करने वाले व्यक्ति को समझाया कि सीएए कानून देश हित मे है और भारतीय मुसलमानों से इसका कोई लेना देना नही है। इसके बाद दोबारा काल 9:21 बजे किया और गालियां देने लगा। साथ ही जान से मारने की दी। धमकाते हुए कहा कि अगर दोबारा से बयानबाजी की तो बरेली से उठवा लूंगा, मेरी पहुंच अंडरवर्ल्ड तक है। इसके अलावा ई-मेल आइडी से एक धमकी भरा मैसेज भी भेजा है। मौलाना ने कहा कि वह डरेंगे नही और विरोध करना जारी रखेंगे। मौलाना ने पुलिस प्रशासन से कहा कि आरोपित पर कार्रवाई की जाए और मुझे सुरक्षा दी जाए।।
बरेली से कपिल यादव