बरेली। गुरुवार को सिविल डिफेंस के 62वें स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिविल डिफेंस के वालंटियर ने कैंप में 186 यूनिट रक्तदान किया। डीएम ने कैंप में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में पहुंचकर डीएम रविंद्र कुमार ने रक्तदाताओं को बधाई दी। गुरुवार की सुबह आठ बजे से सिविल डिफेंस के वालंटियर का कैंप में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सिविल डिफेंस ऑफिस के बाहर टेंट में कैंप लगाया गया। आईएमए के एक्सपर्ट की मौजूदगी में रक्तदान किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला समेत कई अधिकारियों ने कैंप में रक्तदान किया। शाम चार बजे तक रक्तदान का सिलसिला चलता रहा। नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार मिश्रा एवं डिवीजनल वार्डंस हरिओम मिश्रा ने रक्तदाताओं को फूलमाला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पंकज कुदेशिया, कलीम हैदर सैफी, अजय अग्रवाल, डॉ उस्मान नियाज़, गीता शर्मा, जफर इकबाल, स्वदेश कुमारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव