बरेली। जनपद के थानाबारादरी क्षेत्र मे एक घर में खाना बनाते समय भारत गैस के सिलेंडर में आग लग गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी को नुकसान नही पहुंचा लेकिन घर का सामान पूरी तरह से जलकर रखा हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना बारादरी के जोगी नवादा मे चावल मंडी के पास रहने वाले रमेश पुत्र बुद्वसेन राठौर अपने परिवार के साथ रहते है। उनकी पत्नी रविवार की सुबह किचन मे खाना बना रही थी। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही घर में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घर के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन घर को सामान सारा सामान जलकर रखा हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। टीम ने बताया कि सिलेंडर के पाइप लीक होने की बजह से घर में आग लग गई। आग लगते ही घर के सभी लोगों बाहर सुरक्षित निकल गए। आग पर काबू पा लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव