बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग लापता हैं। पांच लोग घायल भी हुए है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर मे बगैर लाइसेंस के पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। बुधवार शाम चार बजे वहां अचानक जोरदार धमाका हो गया। इससे रहमान शाह के घर समेत पड़ोसी मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू शाह, इसरार, रुखसार व बाबू शाह के घर भी जमीदोज हो गए। रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम (44) व पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना (28) की मलबे मे दबकर मौत हो गई। पुलिस को मलबे में एक अन्य महिला का शव भी मिला है, जिसकी अभी पहचान नही हो सकी है। तबस्सुम के दो बेटों हसन (4) व हसनान (5) के मलबे मे दबे होने की आशंका है। रहमान का दामाद नाजिम भी लापता है। रहमान, उसकी पत्नी छोटी बेगम, रहमान की विवाहित बेटी फातिमा पत्नी नाजिम व फातिमा की जेठानी सितारा पत्नी नासिर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक अन्य व्यक्ति भी घायल मिला है। इलाज के लिए घायलों को रामनगर सीएससी भेजा गया है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान व सीओ मीरगंज गौरव सिंह समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। तहसील प्रशासन के अधिकारी भी आ गए हैं। जेसीबी से मलबा हटाने का अभियान जारी है, ताकि कोई नीचे दबा हो तो उसे निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम व नासिर सिरौली में रहकर पटाखे बनाने का काम करते हैं। रहमान शाह के घर में ही ये लोग दिवाली पर बेचने के लिए गुपचुप तरीके से पटाखे बना रहे थे, जिसमें धमाका हो गया। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने कहा प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि सिरौली निवासी नासिर शाह के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस है। गांव कल्याणपुर में रहमान शाह के जिस घर में विस्फोट हुआ है, वहां नासिर शाह की ससुराल है। हादसे मे तीन महिलाओं की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हैं। मलबा हटाकर देखा जा रहा है कि कुछ और लोग मलबे के नीचे दबे तो नही है।।
बरेली से कपिल यादव