सियार ने फिर दो लोगों को किया घायल, लगाए गए पिजडे

बरेली। जिले में अचानक बढ़े सियारों के हमले के बाद वन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। शनिवार को एक बार फिर सियार ने दो लोगों को घायल कर दिया। जिसके बाद बहेड़ी के जसाईनगर गौटिया जाकर वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। इसके अलावा ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि रात के समय अकेले बिल्कुल नहीं निकलें और किसी भी प्रकार से दहशत में आने की आवश्यकता नही है। उधर सियार जिले के अलग-अलग इलाकों में करीब 10 लोगों को अपना निशाना बना चुके है। वन विभाग ने दो पिंजरे लगाने के साथ ही खाबड़, जाल बांधा है। शनिवार सुबह ग्राम गौटिया निवासी श्यामचरण और दिनेश कुमार अपने पोल्ट्री फॉर्म पर काम करने जा रहे थे। सियार वहां मुर्गियों का शिकार करने के लिए आया हुआ था। उसे भगाने का प्रयास किया तो सियार ने श्यामचरण और दिनेश कुमार को घायल कर दिया। जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। बहेड़ी के रेंजर वैभव चौधरी एसडीओ व अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर तुरंत कांबिंग भी की। ग्रामीणों का कहना है कि कांबिंग के दौरान सियार वन विभाग की टीम को भी दिखा, लेकिन वह भाग गया। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने टीम को लगातार कांबिग करने के साथ ही सियार को पकड़ने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। बता दें कि सियार अब तक 10 लोगों को घायल कर चुका है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *