बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर के सिपाही शाहनवाज के खिलाफ उसी के थाने मे शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक युवती ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के सामने पेश होकर आरोप लगाया कि सुभाषनगर थाना मे तैनात सिपाही शाहनवाज से उसकी तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। सिपाही से शुरू मे कुछ समय तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा और बाद में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते थे इसलिए सिपाही ने उसे शादी करने का झांसा दिया और कई बार उसकी मर्जी के बिना संबंध बनाए। काफी समय तक दोनों साथ रहे। करीब एक साल पहले सिपाही शाहनवाज ने किसी और युवती से शादी कर ली। जब उसे शक हुआ तो उसने पूछा पर सिपाही ने शादी की बात स्वीकार नही की। कुछ दिन पहले सिपाही के घर जाने पर उसे हकीकत का पता चला। युवती ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी को मामले की जांच का निर्देश दिया। प्राथमिक तौर पर आरोप सही साबित हुए। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। युवती की ओर से उसके खिलाफ सुभाषनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव