वाराणसी- मंडुआडीह रेलवे गेट संख्या 3-अ के समीप ऑटोमैटिक सिग्नल लाइट लगाने के लिए रखे बंडल के तारों में शुक्रवार को शाम 4:30 पर लोगों ने धुआँ निकलता देख कर आर पी एफ और मंडुआडीह पुलिस को सूचना दी मौके पर उपस्थित लोगों ने आर पी एफ और पुलिस के साथ मिलकर पानी फेक आग बुझाने की कोशिश की तब तक फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पहुँच कर आग पर काबू पाया आग से लगभग 2 बंडल तार आधे जल गए, मौके पर ठेकेदार के न पहुँच पाने पर नुकसान का आकलन नही हो सका है।
श्रवण भारद्वाज लोहता