निगोही, शाहजहांपुर। खेत में सिंचाई के दौरान धारा प्रवाहित तार पानी में टूटकर गिरने से किसान की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना निगोही क्षेत्र के गांव गुरगवां निवासी अवधेश (25) पुत्र ब्रजलाल पड़ोसी गांव पचदेवरा के मो. हनीफ के खेत में रविवार को मजदूरी पर गन्ने की सिचाई करने खेत पर गया था। अचानक में 11000 वोल्टेज का धारा प्रवाहित तार पानी में टूटकर गिर पड़ा। इस दौरान पानी में सिंचाई कर रहे 25 बर्षीय अवधेश पुत्र बृजलाल करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि जर्जर तार हवा के दौरान टूटकर गिरा। खेत के पड़ोस में काम कर रहे गांव के लोगों ने निगोही बिजलीघर सूचना दी लेकिन फोन नहीं उठाने की वजह से लाइन कट नहीं हो पाई। तभी किसी ने बिजली विभाग के जेई को फोन पर सूचना दी तब कहीं जाकर लाइन को बंद हो पायी। घटनास्थल पर बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता बृजलाल ने बताया कि वह एकमात्र ही सहारा था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और दो बड़े भाई मंदबुद्धि हैं। मृतक की पत्नी सीता का रो- रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।।
रिपोर्ट- कपिल यादव