बिहार: हजीपुर(वैशाली) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्ररदालुओ के उमड़े जनसैलाव, की उपस्थिति में विधिवत सिघाड़ा बुजुर्ग स्थित घाट पर गोविंदपुर वाली मैया को प्रतिमा का विसर्जन किया गया। हजारों श्रद्धालु भक्तों के घंटों जयघोष के साथ माता को विदाई दी गई। इससे पूर्व आज दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ माता की प्रतिमा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, आयोजको द्वारा मंदिर से उठाई गई। प्रतिमा गोविंदपुर ,सिघाड़ा होते हुए अन्त में सिघाड़ा नरसिंह स्थान पहुँची । जहाँ हजारों लोगों की उपस्थिति में स्थानीय पुजारीं दवारा माता की प्रतिमा का अंतिम पूजन किया गया।उसके बाद माता के जयघोष के साथ प्रतिमा घाट पर पहुँची जहाँ उमड़े जनसैलाव के जयघोष के साथ माता को अंतिम विदाई दी गई। मौके पर आयोजक मोहन सिंह ,सोहन सिंह , समिति सदस्य विरेन्द्र सिंह ,कुंदन सिंह ,बिट्टू सिंह ,संजयं सिह सहित अन्य उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
सिंघाड़ा बुजुर्ग स्थित घाट पर गोबिंदपुर वाली मैया का प्रतिमा का हुआ विसर्जन
