साहब आपकी आखों में थोड़ा सा भी पानी बचा है तो ही हमारी सुध लिजिए

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले के शिव तहसील के भीयाड ब्लॉक में ग्राम मूहङो की ढाणी ओर लखजीरो की ढाणी में जलदाय विभाग द्वारा लगभग तीन दशकों पहले बनाईं गई जी एल आर से पानी आने पर ग्रामीण क्षेत्रों के गौधन और जनता जनार्दन
में खुशियाँ जरूर आई होगी लेकिन समयानुसार सरकारी कार्यालयों के जलापूर्ति दस्तावेज में भी पानी जरूर आता होगा इसमें कोई शक शुबहा नहीं लेकिन दो दशकों से पानी की टकी जर्जरावस्था में निर्माण को तरस रहीं हैं। सरकारी कार्यालयों में भौला राम का जीव की तरह पुनर्निर्माण करने के आदेश जरूर कहीं न कहीं पर अटका हुआ पड़ा होगा लेकिन धरातल पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं ये बात लाख गुना सही है। वैसे पानी की किल्लत पूरे बाड़मेर जिले में होगी लेकिन पानी की टन्की बनाने की किल्लत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार में नहीं होनी चाहिये।

जैसा कि हम आजकल देख रहे हैं कि वर्तमान समय में बाड़मेर जिले में आसमान से आग बरस रही है जिसके चलते घर से निकालना बहुत ही कठिन कार्य है यही कारण है कि तमाम सारे काम धंधे लगभग चौपट हो चुके हैं क्योंकि इंसान अब तभी घर से बाहर निकल रहा है जब उसे बहुत ही ज्यादा आवश्यक कार्य होता है और जान की सुरक्षा के लिए ऐसा करना आवश्यक भी है। अपने शरीर को हीट वेव से बचाए रखने के लिए और शरीर में ताजगी बनाए रखने के लिए हमें थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी या पेय पदार्थ पीते रहना चाहिए विशेष कर नींबू पानी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *