सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, गूंजे जयकारे

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन के चौथे सोमवार को शिवभक्तों और कावड़ियों ने भगवान शिव भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और समाजसेवियो ने भंडारा कराया। सोमवार की तड़के सुबह से दोपहर तक शिवभक्तों की मंदिरों में भीड़ जुटी रही। चौथे सोमवार को (खिरका) टोल प्लाजा के पास कांवरिया शिव मंदिर, कस्बा के मोहल्ला साहूकारा में ठाकुरद्वारा मंदिर, प्रकाशी लाला के शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर व देहात क्षेत्र के आदि मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ जुटी रही। शिव भक्तों ने ब्रह्ममुहूर्त पर पूजा अर्चना शुरू कर भगवान शिव भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अभिषेक किया। मंदिरों में भीड़ के चलते मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स मौजूद रहा। वही नवयुग निर्माण शिक्षा सेवा समिति की तरफ से कांवरिया शिवमंदिर पर विशाल भंडारा कराया। जिसमें दूर दराज से आए शिवभक्तों एवं कांवड़ियों ने आनंद लिया। इस मौके पर नवयुग निर्माण शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा, सचिव अनुज मिश्रा, कौशल मिश्रा, सभासद अबोध सिंह, बबलू गुप्ता, डॉ मुदित प्रताप सिंह,।अमन सिंह, पंकज सिंह, राकेश माहेश्वरी, मोनू ठाकुर आदि ने भंडारा वितरण करने में सहयोग दिया। इसी तरह कस्बे के मोहल्ला नौगवां मे अंबेडकर मूर्ति के पास बने शिवमंदिर पर भी भंडारा हुआ। रविंद्र सागर, बदन सिंह, ओमकार सागर, रूप किशोर सागर, कृष्णपाल सागर, नन्हे सागर, सतीश बाबू, शिवम सागर, अनार सिंह, जितेंद्र कुमार, राजीव आदि का भंडारे मे सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *