सावन का तीसरे सोमवार मे भोले पर किया जलाभिषेक, सहयोग को लोग रहे तैनात

बरेली। सावन मास के तीसरे सोमवार को जिले के नाथ मन्दिरों मे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों भक्तों ने हरिद्वार, कछला घाट से कांवर में गंगाजल लाकर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक वार्डन चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। कांवर मार्ग की सुरक्षा जहां पुलिस ने संभाली तो मन्दिरों में कांवरियों को परेशानी न हो। इसके लिए सिविल डिफेन्स वार्डन डटे रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार दौरे कर मन्दिरों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मन्दिर, अलखनाथ मन्दिर, बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर, वनखण्डी नाथ और धोपेश्वर नाथ मन्दिर समेत बरेली के अन्य मन्दिरों के शिवाले भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। कांवर चढ़ाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। तपेश्वरनाथ मंदिर और मढ़ीनाथ मन्दिर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने एसीएम (द्वितीय) शिल्पा ऐरन पहुंची तथा जलाभिषेक भी किया। एसीएम ने सेवारत वार्डनों से जानकारी ली और उनकी सराहना की। इसी तरह अगला निरीक्षण एडीएम ने मढ़ीनाथ और वनखण्डी नाथ मन्दिर का किया। मढ़ीनाथ मन्दिर पर सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने महादेव का जलाभिषेक कर कांवरियों को प्रसादस्वरूप केले वितरित किये। इस अवसर पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, सिविल लाइन के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डॉ. उस्मान नियाज़ भी लगातार मन्दिरों का भ्रमण करके जायजा लेते रहे। तपेश्वरनाथ मंदिर पर आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, दीप्तॉशु दीक्षित, विशाल शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, मनोज कुमार व रानी सिंह उपस्थित रहे। वही मढ़ीनाथ मन्दिर पर अनिल शर्मा, राजेन्द्र गर्ग, जफर इकबाल, असद जैदी, विशाल गुप्ता, मोनू पाण्डेय, सुनील यादव, वीर सक्सेना, वाहिद समेत अनेक वार्डन उपस्थित रहे। इसी तरह अन्य मन्दिरों पर भी बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *