बरेली/सिरौली। रविवार सुबह 10:00 बजे थाना प्रांगण में आगामी त्योहार ईद उल अजहा एवं सावन माह के पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी गोविंदराम मौर्या व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर दीप शिखा अहिरन की मौजूदगी में किया गया। जिसमें नगर पंचायत के सभी वार्डों के वर्तमान व पूर्व सभासद, पूर्व व वर्तमान चेयरमैन, थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्रामों के वर्तमान व पूर्व प्रधान, बीडीसी मेंबर्स, समस्त धर्मगुरुओं के अलावा नगर तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाया गया। बैठक में एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहार ईद उल अजहा, सावन माह की शिव तेरस सभी लोग भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए कोई व्यक्ति किसी दूसरे धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी ना करें और ना ही सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट शेयर करें जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना आहत हो ईद पर्व पर कुर्बानी तयशुदा स्थानों पर करें तथा कुर्बानी के अवशेष व खून खुले व सार्वजनिक स्थानों पर ना डालें किसी भी समस्या के समाधान हेतु थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश मौर्य को सूचना दें साथ ही नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश दिए कि आगामी त्योहार चाहे वह किसी धर्म का हो नगर की विशेष सफाई कराकर चुना डलवाएं एवं दोनों त्योहारों पर पानी की किल्लत किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिजली ना आने पर जनरेटर के द्वारा पानी की आपूर्ति नगर को देना सुनिश्चित की जाए। सीओं आंवला डॉ दीपशिखा अहिबरन ने अपने संबोधन में कहा कि कानून से कोई व्यक्ति चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो खिलवाड़ ना करें नगर तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले जेल के अंदर होंगे किसी भी व्यक्ति को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर नायव तहसीलदार दीपक कुमार, लेखपाल केसर सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एस आई लियाकत अली खान, एस आई देशराज तोमर, प्रदीप गुप्ता, मिर्जा रईस वेग, संदीप गोंडा, नाजिम अहमद, संजय सक्सेना, सनव्वर मेम्बर, अशोक पांडे, महफूज अब्बासी, रोहतास बाल्मीकि, इसरार अब्बासी नितिन पांडेय के अलावा भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।
संवाददाता अदनान खान