बरेली। जनपद बरेली मे दो मुस्लिम युवतियों ने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म को अपना लिया। अगस्त मुनि आश्रम मे पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका विवाह कराया। गंगाजल और गोमूत्र से उनका शुद्धिकरण कराया। युवतियों को अपने परिवार से जान का खतरा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और एसएसपी से की गई है। सायमा नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। सायमा ने हिंदू परंपरा के अनुसार अपने प्रेमी आकाश संग सात फेरे लिए। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में सोमवार को आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई। सायमा की तरह ही बहेड़ी क्षेत्र निवासी हिना बी की प्रेम कहानी है। हिना बी अपने प्रेमी से शादी करने के लिए आकांक्षा बन गई। प्रेम विवाह के बाद सायमा और हिना बी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है और न ही किसी ने कोई प्रलोभन दिया है। दोनों ने अपने परिवारवालों से जान का खतरा भी जताया है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्लाह की रहने वाली साइना ने बताया कि उनकी दोस्ती सात साल पहले हाफिजगंज नई बस्ती के रहने वाले आकाश से हुई थी। सायमा और आकाश में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। सायमा ने आकाश से शादी करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई। घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए। सायमा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ बरेली आ गई। यहां उसने आचार्य केके शंखधार के समक्ष हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त की। सायमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम सोनी रख लिया। सायमा ने बताया कि हमारे घर पर बहुत पाबंदी थी। बगैर बुर्का के घर से निकलने नहीं देते थे। किसी से बात करने पर मारपीट करते थे। बही धर्म परिवर्तन करने वाली दूसरी युवती थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी हिना बी ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ अगस्त मुनि आश्रम मे ही सात फेरे लिए। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद वह शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि युवती ने कहा कि परिवार वालों से उसे जान का खतरा है। इस वजह से वह अपना फोटो और नाम नही देना चाहती है। इस वजह से उसने अपना नाम और पता गोपनीय रखा है।।
बरेली से कपिल यादव