सामाजिक सेवा समिति ने लगवाया नेत्र परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान भी चलाया


बरेली। जनकपुरी पार्क के निकट स्थित कैलाश आई एंड जनरल हॉस्पिटल मे वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति द्वारा मेगा नेत्र परीक्षण कैंप आयोजित किया गया। कैंप में 100 से भी अधिक लोगों व सदस्यो का नेत्र परीक्षण किया गया तथा चश्मे के सही नंबर और दवाइयां दी गई। साथ ही पार्क में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा और डॉ. संजीव कुमार पांडेय तथा डॉ. आदित्य त्यागी ने वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष डाॅ. आर सी पांडेय, महामंत्री एसके कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष वीके मिश्रा और सदस्यगण पवन अग्रवाल, एके सिन्हा, मुकेश अग्रवाल, अनूप सक्सेना, राकेश बाबू सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी राजीव अस्थाना का स्वागत-अभिनन्दन गांधी टोपी पहनाकर, माल्यार्पण कर और पटका डालकर किया। वी के मिश्रा ने गांधीजी के सुप्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम तथा अन्य भजनों का गायन किया और डाॅ. आर सी पांडेय, एसके कपूर, प्रभाकर मिश्रा ने गांधी जी और शास्त्री जी के अनुकरणीय जीवन प्रसंगों को सुनाया। अजय शर्मा ने हॉस्पिटल के कल्याणकारी कार्यों और निःशुल्क सेवाओं का परिचय दिया। समारोह मे संतोष शर्मा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विमल भारद्वाज, वी के शर्मा, सेवानिवृत्त बीडीओ सतीश कुमार सिंह, मानवाधिकार संगठन के रामाशंकर सक्सेना, प्रदीप, नत्थूलाल रस्तोगी (आरआरएस) ने भी कार्यक्रम में बहुमूल्य विचार व्यक्त किए और सभी को हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से से अति उत्तम आरती संग्रह पुस्तक सप्रेम भेंट की गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पार्क की सफाई भी की। समस्त अतिथियों ने भी आंखों का परीक्षण कराया। सूक्ष्म जलपान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ लेकिन नेत्र परीक्षण देर शाम तक जारी रहा। सभी ने ऐसी निस्वार्थ और कुशल सेवाओं की भूरि-भूरि प्रसंशा की। समिति ने भविष्य में निर्धन व्यक्तियों के ऑपरेशन के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *