वाराणसी- सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को बदायूं सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा गाजीपुर से रवाना हुई सामाजिक न्याय एवं प्रजातन्त्र बचाओ देश बनाओ साईकिल यात्रा जिसको विधान परिषद सदस्य रामवृक्ष यादव के नेतृत्व मे निकला है ।जो 23 सितम्बर को जन्तर मन्तर पर समाप्त होगी ।इस यात्रा के वाराणसी सीमा राजवारी पुल पार करते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयों ने गाजे बाजे फूल माले के साथ स्वागत किया ।यहां पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा0पीयूष यादव, पूर्व विधायक राजनाथ यादव,संजय मिश्रा,लालजी सोनकर ,रमेश राजभर,भीष्मनारायण यादव,शिवलाल यादव,धर्मेन्द्र यादव,रामबालक पटेल आदि प्रमुख लोगो की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया ।इसी तरह कैथी चौराहे पर कन्हैया यादव व धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में स्वागत किया ।उगापुर के पास बलदाऊ यादव व राजेश यादव (पंछी) के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।बहरामपुर के पास नीरज पाल व राहुल पाल,सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इसी तरह चौबेपुर बाजार में लाल जी सोनकर ,पीयूष यादव ,पिण्टू सेठ, गोलू जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।इसके बाद यात्रा शिवपुर विधान सभा के बनकट पहुंचा तो आनंद मोहन यादव गुड्डू,संजय यादव ,सुजित यादव, प्यारे लाल यादव ,विजयबहादुर यादव ,अक्षय यादव के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ स्वागत कर यात्रा को आग बढाया । डुबकियां में यात्रा का स्वागत जिलापंचायत सदस्य अखिलेश यादव के नेतृत्व में किया गया ।रूस्तमपुर यात्रा पहुंचने पर विवेक कुमार यादव बब्लब्के नेतृत्व में गाजे बाजे फूल माले के साथ स्वागत किया गया ।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी