सामाजिक एकता के लिए किया मानव चेतना मेले का आयोजन

अमेठी- (जगदीशपुर) सामाजिक एकता को शांति, प्रेम व भाईचारा का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध के सम्मान में मानव चेतना मेला का आयोजन किया गया । हर वर्ग के लोगों ने बुद्ध के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। राष्ट्रीय मानवतावादी संघ की ओर से चाँदगढ़,युसूफनगर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीपदान हुआ। पी०एन० मौर्य, के०बी० प्रजापति, घनश्याम,गोमती प्रसाद,अशोक कुमार मौर्य के नेतृत्व में दीप जलाकर उनकी जयंती मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रेम नाथ मौर्य ने कहा राष्ट्रीय मानवतावादी संघ में शामिल लोगों को युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए, पंचशील को अपनाना होगा भारत का स्वाभिमान बचाना होगा, आदि नारों का उद्घोष मंच से करवाया व मेले में शामिल लोग लोगों को गौतम बुद्ध का संदेश जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लेने के लिए कहा। आयोजक- रामसुख मौर्य ने कहा कि बुद्ध ने दु:ख के भीतर से अधिक बाहरी कारणों की खोज कर उसका निदान किया। अध्यक्षता कर रहे (प्रधान) गोमती प्रसाद ने कहा कि बुद्ध दुनिया के पहले उपदेशक हैं जिन्होंने सदाचार की नींव पर धम्म को खड़ा किया।
सन्त प्रसाद मौर्य संवादाता अमेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *