बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे साप्ताहिक बंदी मजाक बनकर रह गई है। पिछली 14 जुलाई कोश्रम विभाग की चेतावनी के बावजूद इस बार फिर बाजारों मे दुकाने खुली नजर आई। कस्बे के असद अंसारी ने शिकायत मंडल आयुक्त व सीएम पोर्टल पर की थी। उसका कागजों मे निस्तारण कर दिया। इस पर मंडल आयुक्त ने कहा था कि बंदी को पूर्ण रुप से लागू किया जायेगा। इसके मद्देनजर शुक्रवार 14 जुलाई को दोपहर श्रम विभाग की टीम कस्बे मे पहुंची थी। जिसको देखकर दुकानदारों मे भगदड़ मच गई। यहां मार्केट रोजाना की तरह खुला मिला टीम को देखकर दुकानदारों ने शटर गिराने शुरू कर दिए। इस पर श्रम प्रबर्तन अधिकारी मधुलिका ने दुकानदारों को हिदायत दी थी। लेकिन उसके बाद भी लगातार हर शुक्रवार को दुकाने खुल रही है। श्रम विभाग की टीम ने फिर किसी भी शुक्रवार को छापेमारी करना उचित ही नही समझा। इस कारण साप्ताहिक बंदी नही हो पा रही है। इस मामले की शिकायत असद अंसारी ने एक बार फिर से मंडल आयुक्त से करते हुए साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू कराने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव