बरेली। साधु के भेष में एक लुटेरे में महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेड पर डाल दिया। महिला जितने भी जेवर पहने थे सभी लूट लिए इसके अलावा घर में रखी ज्वैलरी के साथ करीब 12 हजार रुपये कैश भी उड़ा ले गया। घटना की चर्चा गांव मे शुरू हुई तो ग्रामीण भी सकते मे आ गए। गांव वाले यही कहते नजर आए कि अब तो किसी साधू पर भरोसा करने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरबा मे रविवार को सुबह लक्ष्मी देवी के पति सुनील मौर्य घर से बाहर गए थे। कुछ घंटे बाद लौटकर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा था। घर के बाहर आटा की कटोरी पड़ी थी और कमरे में उनकी पत्नी लक्ष्मी को हाथ पैर बांधकर डाला गया था और वो बेहोश थी। पहली बार को तो सुनील कुछ समझ नही पाए। होश मे आने पर पत्नी सुनील को पूरा वाकया बताया। लक्ष्मी देवी के मुताबिक सुबह जब वो घर पर अकेली थी तो एक व्यक्ति साधु के वेश में पहुंचा और भिक्षा में आटा मांगा। महिला आटा लेकर आई तो अचनाक बाबा उसके ऊपर हमलावर हो गया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया। महिला बेहोश कर आरोपी ने उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर पूरा घर खंगाला। महिला के पति सुनील मौर्य के मुताबिक करीब 12000 की नकदी, सोने की चेन, कान के कुंडल, हाथ की अंगूठी लूटकर ले गया। उधर, दूसरी ओर घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। मामले में सिरौली थाने में आरोपित लुटेरे के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि घटना की जानकारी है। पति के शिकायती पत्र पर सिरौली थाने मे प्राथमिकी लिखाई गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव