बरेली।।दिल्ली मे हुई साक्षी की हत्या व धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर न उतारे जाने को लेकर सोमवार को हिन्दू रक्षा दल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त प्रथम को सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली मे हुए जघन्य हत्याकांड के लिए दोषी को दिल्ली में नाबालिग बच्ची साक्षी के साथ साहिल नामक विधर्मी युवक द्वारा जघन्य वारदात से दिल्ली के साथ-साथ समस्त भारतवर्ष कांप उठा है। नाबालिग के साथ हुई यह वारदात मानवता को शर्मसार करने वाली है एवं लोगों की निष्क्रियता को दर्शाती है। हिन्दू रक्षा दल, नाथ नगरी बरेली उपरोक्त प्रकरण में दोषी के लिए कठोरतम दंड अथवा फांसी की सजा की मांग करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि आज तक धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर नही उतरवाये गये हैं। जबकि सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थलों पर से लाउडस्पीकर उतर जाने चाहिए थे लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र है जैसे कि नगर पंचायत सिरौली, जादोपुर, खजुरिया सालेपुर रूपपुर, देवरनिया, अटामावतपुर, धौराटांडा, धार्मिक स्थल है जहां आज तक लाउडस्पीकर नही उतरे है। इन दौरान जयपाल, सतवीर, विशाल, राजाबाबू, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव