बरेली। भोपाल की फर्म के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यापारी को 65 हजार का चूना लगा दिया। इस मामले में थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। अशरफ खां छावनी निवासी भगवान दास प्रजापति का कहना है कि फूल और नारियल झाड़ू के कारोबार के लिए आठ जनवरी को उन्होंने इंडिया मार्ट वेबसाइट पर सर्च किया था। फिर एक व्यक्ति की उनके पास कॉल आई और भोपाल की विमल इंडस्ट्रीज के मालिक राजीव कौशल का नाम समेत अन्य डिटेल भेजी। उस नंबर पर बातचीत के बाद 81 हजार रुपये का उन्होंने ऑर्डर दिया। इसके बाद 15 जनवरी को ऑर्डर भेजने की बात कहकर उनसे 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। बाद में भाड़ा ज्यादा लगने की बात कहकर 15 हजार रुपये फिर ट्रांसफर करा लिए। नियत तिथि पर सामान न आने पर उन्होंने कॉल किया तो फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने विमल इंडस्ट्रीज का नंबर पता करके कॉल किया तो पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी की गई है। इसके बाद उन्होंने थाना प्रेमनगर मे शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव