बरेली। साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका खोज निकाला है। पुलिस के मोबाइल एप यूपी कॉप से डाटा चोरी कर पीड़ितों से कार्रवाई कराने और जेल भेजने के नाम पर रुपयों की मांग की जा रही है। बारादरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें इंस्पेक्टर के नाम से फोन करके रुपयों की मांग की गई। शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो वह नंबर मध्य प्रदेश का निकला। शहर के कटरा चांद खां निवासी सरताज खान ने चार जून को थाना बारादरी में अपने ताऊ पुत्तन खां, उसके बेटे अकबर, मजहर, भाभी फरहत और अमजाइन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरताज का कहना है कि वह दिल्ली मे जरी का काम करते थे। 25 मई को घर आए तो देखा कि उनके हिस्से में बने कमरे का सामान टूटा पड़ा था। उन्होंने अपने ताऊ पुत्तन से इस बारे में पूछा तो वह नाराज हो गया और अपने परिवार वालों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले मे मुकदमा दर्ज करने के बाद बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी बीच बुधवार को राजकुमार शर्मा नाम के व्यक्ति ने सरताज को फोन किया खुद को बारादरी इंस्पेक्टर बताया। उनके द्वारा मुकदमे में लिखाई जानकारी शेयर करते हुए उसने मदद की बात कही और कहा कि वह पांचों आरोपियों को जेल भेज देगा लेकिन इसके खर्चा करना होगा। सरताज ने उस समय रुपये न होने की बात कही तो उसने बाद में कॉल करने को कहा।।
बरेली से कपिल यादव