मीरजापुर-मामला अहरौरा थाना अन्तर्र्गत दिनांक 15.06.2018 को कालर राजेश कुमार ने सूचना दिया कि कुदारन मेन सड़क पर एक एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर पीआरवी 1098 तत्काल मौके पर पहॅुची तो देखा कि एक महिला और एक छोटी लड़की जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष थी, जमीन पर बेहोशी की दशा में पड़ी थी, मामले की जानकारी किया गया तो पता चला कि एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी व अपनी लड़की को सार्इकिल पर बैठाकर कही ले जा रहा था कि पीछे से आ रही ट्रक ने उक्त सार्इकिल सवार केा धक्का मारकर फरार हो गया जिसमें सार्इकिल सवार रामसुन्दर पुत्र बच्चूलाल नि0 मीरापुर थाना अहरौरा व इनकी पत्नी सुशीला व लड़की राधिका बुरी तरह से घायल हो गयी थी, जिसमें सार्इकिल सवार रामसुन्दर को स्थानीय लोगों ने अपने साधन से अस्पताल भेज दिया था, जबकि उनकी पत्नी एवं बच्ची बुरी तरह से घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थी, इस पर पीआरवी कर्मियों ने उक्त घायल महिला व उनकी लड़की को अपनी पीआरवी में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहॉं डाक्टर की टीम ने घायल बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया, तथा महिला का उपचार चल रहा है। इस पर पीआरवी कर्मियेां द्वारा मामलें केा घायल के परिजनों को सूचित करते हुए थाना स्थानीय को सुपुर्द किया गया ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
साइकिल सवार दंपति को ट्रक ने मारी टक्कर बच्ची की मौके पर मौत
