बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने फतेहगंज पश्चिमी की दलित बस्ती मे केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए दलित परिवारों के बीच बैठकर भोजन किया। सांसद ने कस्बे के मोहला नौगवां मे अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुरात की। उन्होंने कहा भाजपा का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ लिए सदैव तत्पर है। जिले के प्रशासनिक अधिकारी कार्यकर्ताओं की बात को गंभीरता से ले। किसी भी हाल मे कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ नही किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, हरीश गंगवार, आशीष अग्रवाल, संजीव शर्मा, अजय सक्सेना, बंटी मौर्य, जगत सिंह, सनी सिंह, वीरपाल मौर्य, आकाश गंगवार, जीतू गुप्ता, संजीव सिंह, मुदित प्रताप सिंह, विजय सिंह फौजी, अमोद सिंह, सौरभ पाठक, अंशुल सक्सेना, फूल सिंह सागर, दीपक गोयल, सुशीला सागर, हिमांशु अग्रवाल, राम गुप्ता आदि भाजपाई मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव