बरेली। लोकसभा बरेली क्षेत्र के भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार सोमवार को भोजीपुरा थाने का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे थाने मे हड़कंप मच गया। सांसद को भोजीपुरा क्षेत्र से काफी शिकायते मिल रही थी। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह से क्षेत्र की जनता के बारे में बात की और थाने मे कई सालों से जमे पुलिस स्टाफ के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन किए जाने की बात कही। कहा कि महिलाओं के मामले मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कहा कि योगी सरकार अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें। साथ ही समाज का माहौल खराब करने वालों से भी सख्ती से निपटें। फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। इस मौके पर अनिल गंगवार, विजय गंगवार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव