शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में पालिका परिषद के पास आवारा सांडों का आतंक देखने को मिला सोमवार शाम करीब 5 बजे तहसील रोड पर एक सांड ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए, जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए। सांड के हमले से सड़क पर भगदड़ मच गई और लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई गंभीर रूप से घायल हुए युवक देवेंद्र जो रिश्तेदारी में आये थे जो हादसे का शिकार हो गए है सांड ने देवेंद्र को उठा-उठाकर कई बार पटका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सांड के हमले में और लोग भी घायल हुए हैं वही सूचना पर पहुंची नगर पालिका परिषद की टीम ने सांड को बड़ी मुश्किल से पकड़ा वही घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा