मीरजापुर-मड़िहान थाना क्षेत्र पटेहरा पुलिस चौकी के कलवारी लालगंज मार्ग पर साँप को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर कार गड्ढ़े में जाकर पलट गयी।बताया जाता है कि कोरांव इलाहाबाद निवासी अनिल केशरी उम्र 26 वर्ष,अरुण जायसवाल उम्र 28 वर्ष तथा से अरविन्द तिवारी कार से बीटीसी की परीक्षा देने माँ विंध्यवासिनी बीटीसी कालेज कलवारी जा रहे थे कि रास्ते में कुछ लोग साँप मारकर बीच सड़क पर ही फेंक दिये रहे जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में चली गयी जिससे कार में सवार लोग घायल हो गये जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु पीएचसी पटेहरा भेजवाया गया जहाँ से इलाज कराकर सभी परीक्षा देने कालेज चले गये।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट