सहारनपुर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला संसद में गूंजा: सासंद ने रेल मंत्री से किया सवाल

*सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने रेल मंत्री से किया सवाल, मंत्री ने कहा अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है

सहारनपुर- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव के पिछले दिनों सहारनपुर दौरे के दौरान उनके समक्ष महानगर में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया था। अब ये मुद्दा संसद तक पहुंच गया है। संसद के आज शुरू हुए सत्र में सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने द्वारा इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से सवाल पूछा गया जिसके जवाब में रेल मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान द्वारा किए गए अतारांकित प्रश्न में पूछा गया कि रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि क्या उत्तर रेलवे सहित देश के विभिन्न भागों में रेलवे की भूमि के बड़े भाग पर अतिक्रमण किया गया है। यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है। क्या रेल मंत्री को सहारनपुर में रेलवे भूमि के अतिक्रमण/अवैध अनुमति के संबंध में कोई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और उक्त अतिक्रमणों को हटाने के लिए रेलवे द्वारा क्या उपाय किए गए हैं। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान के अतारांकित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जवाब में बताया कि 31.03.2022 की स्थिति के अनुसार, 4.86 लाख हेक्टेयर रेलवे भूमि में से देश के विभिन्न भागों में कुल 782.81 हेक्टेयर रेलवे भूमि (0.16%) अतिक्रमण के अंतर्गत है जिसमें उत्तर रेलवे के 157.89 हेक्टेयर क्षेत्रफल भी शामिल है। रेल मंत्री ने सहारनपुर में रेलवे की भूमि पर अवैध कब्ज़े के सम्बंध में कहा कि मनानी-सहारनपुर (जोकि इस समय मौजूद नहीं है) के बीच पुरानी छोटी आमान लाइन रेलवे भूमि के अतिक्रण से संबंधित एक शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है। उपर्युक्त स्थान के चिह्नित अतिक्रमणों के लिए संयुक्त सीमांकन के लिए सहारनपुर के राजस्व अधिकारियों के साथ कार्रवाई की जा रही है।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।