शेरकोट/ बिजनौर- बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन की एक मीटिंग स्थानीय शेरकोट के मोहल्ला कायस्थान के प्राइमरी स्कूल किला के प्रांगण में संपन्न हुई।
जिसमें सर्व समिति से यूनियन का अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार पुत्र मुन्नालाल को चुना गया
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे और जल्दी अपनी यूनियन कम मंत्री सुनते हुए अपने कमेटी के सदस्य तथा की घोषणा करेंगे व सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर ठोस निर्णय लिया जाएगा पूर्व अध्यक्ष हरकेश पवार को सफाई कर्मचारियों के शोषण करने और सफाई कर्मचारियों के भविष्य का अहित देखते हुए सभी सफाई कर्मियों ने इकट्ठे होकर हरकेश को अध्यक्ष पद से हटाया।
प्रांगण में उपस्थित सुजीत कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मुकेश वाल्मीकि, दिनेश कुमार राजेश सिंह, सफाई नायक हरकेश पवार, मुनेश ठेकेदार, सफाई नायक नंदकिशोर वाल्मीकि, सफाई नायक मोहित वाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि, नकुल वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, मोहन वाल्मीकि, शुभम कुमार भारी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि