सर्व समाज हिताय मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नदी में उतर कर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर- डीएसओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सर्व समाज हिताय मोर्चा के नाराज कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पक्का पुल के नीचे खन्नौत नदी में खड़े होकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नबी ने कहा कि डीएसओ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसका नतीजा है की वह कार्यरत कर्मचारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है । डीएसओ कार्यालय में कार्यरत आपूर्ति लिपिक प्रदीप कुमार के जरूरी शैक्षिक दस्तावेज 2015 में हुई जांच में अमान्य पाए गए, इसके बाद भी वो सेवा में है, उनके खिलाफ अब तक बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग कि है की कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाये जाएं, शासनादेश के आधार पर राशन की दुकानों का संचालन किया जाये, राशन कार्ड बनने के बाद बिना बताए पात्रता सूची से राशन कार्ड धारक का नाम हटा दिए जाते हैं इसकी जांच की जाए और गलत तरह से काटे गये नामो को पुनः पात्रता सूची में जोड़ा जाये । उन्होंने कहा की अगर उनकी मांगों पर करवाई नही की गई तो जरूरत पड़ने पर जल समाधि भी ली जाएगी।

वही प्रदर्शन की सूचना पर एलआईयू प्रभारी, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और उनकी मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *