गोतमबुद्धनगर- सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नोएडा मोरना गांव में जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने एवं सभी को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने की उद्देश्य से जिलाधिकारी गोतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद एवं उनके सहयोगी अधिकारी गण तथा शिक्षक गणों के द्वारा शिक्षा से जुड़े सभी कार्यक्रमों को बहुत ही तन्मयता के साथ संचालित किया जा रहा है, ताकि सभी बच्चों का दाखिला स्कूल में संभव हो सके और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। इस क्रम में आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों द्वारा नोएडा के मोरना जूनियर हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य रैली का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरुकता बढाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का भव्य प्रदर्शन किया गया तथा स्थानीय जनता को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के सभी ब्लॉकों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान का लाभ समस्त जनमानस को प्राप्त हो सके और सभी बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया जा सके।