अंतिम विकल्प न्यूज/अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी।केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बड़ौत, जिला बागपत शिक्षक और शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए हर साल पुरस्कृत करता है। नवाचारी पद्धतियां अथवा स्वविवेक से शिक्षा को बुलंदियों के आयाम तक पहुंचाने का काम करने वालों को यह सम्मान दिया जाता है। वर्ष 2023 के सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची में जिले से पंकज वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय खूँटी खुर्द (1-8), पसगवां,खीरी का नाम चयनित हुआ है। सभी चयनितों को पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस(5अक्टूबर )के अवसर पर शिक्षक पंकज वर्मा को नवाचार, आईसीटी का प्रयोग, आओ करके सीखे व विशेष रूप से NMMSE छात्रवृत्ति परीक्षा आदि में उपलब्धिययों के कारण अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया,जिससे पसगवां- लखीमपुर का नाम रोशन हुआ।
के0 एस0 एजुकेशनल ट्रस्ट, बड़ौत जिला बागपत में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के 480 शिक्षकों में से 101 शिक्षक का चयन कर उनको सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सहेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत, तहसीलदार बड़ौत, उप जिलाधिकारी बड़ौत, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड मैडम सुश्री रमेश शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बड़ौत आदि सम्मानित हस्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।