बरेली। सर्राफ की आंखों मे मिर्ची पाउडर झोंककर लूटने का प्रयास करने वाला आरोपी एक निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय निकला। इससे पहले भी वह सीबीगंज मे एक घटना कर चुका है। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को उसे कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना बारादरी के आशुतोष सिटी निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनकी सर्राफा की दुकान संजयनगर क्षेत्र के लक्ष्मीनगर मे है। शुक्रवार को एक युवक उनकी दुकान पर आया। इस दौरान उसने एक जोड़ी सोने की वाली पसंद की। हिसाब लगाने के दौरान आरोपी ने उनकी आंखों मे मिर्च पाउडर डाल दिया और वाली लेकर भागा। शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीटा। इस बीच आरोपी नाले में गिर गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेज दिया। सीबीगंज मे भी किराना व्यापारी राजेन्द्र परमार की आंखों मे मिर्च पाउडर डालकर तीन तोला की चेन लूट कर फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बताया है। वह कस्बा बहेड़ी में रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह वार्ड ब्वॉय की नौकरी करता है। दो माह से वह डोहरा रोड स्थित एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था। रुपये की जरूरत थी। इसलिए घटना को अंजाम देकर भागने का प्रयास किया।।
बरेली से कपिल यादव