रिठौरा, बरेली। रविवार की सुबह कस्बे के मेन बाजार मे स्थित एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से टप्पेबाज दंपती लगभग 25 ग्राम सोने के जेवरात लेकर गायब हो गए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब सवा दो लाख रुपये बताई गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। पुलिस ने बाजार और कस्बे में काफी देर तक दंपती की तलाश मे अभियान चलाया लेकिन उनका कोई पता नही चला। कस्बे के मोहल्ला कुर्मियान निवासी टोनी गुप्ता की कस्बे में पीलीभीत रोड पर टोनी ज्वेलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। टोनी ने बताया कि शनिवार को वे कुंभ नहाने गए थे। रविवार को उनके पिता जगदीश गुप्ता और उनका नौकर दुकान पर बैठे थे। सुबह करीब ग्यारह बजे एक अज्ञात दंपत्ति उनकी दुकान पर आए और सोने के टॉप्स दिखाने को कहा। जगदीश गुप्ता ने उन्हें टॉप्स दिखाए। इतने मे दंपत्ति ने सोने की चेन दिखाने को कहा। जगदीश ने उन्हें चेन दिखाना शुरु किया। इसी दौरान महिला ने जगदीश और उनके नौकर को बातों में उलझा दिया और इतने में युवक ने दो चेन और एक झुमकी गायब कर अपनी जेब में रख ली। जिसके बाद दंपत्ति उन्हें एक कुंडल पसंद कर अलग रखवा गए और दो हजार रुपए बयाना के देकर परसों कुंडल उठाने की बात कहकर वहां से निकल गए। युवक ने अपना नाम शिवम निवासी ग्राम काशी धर्मपुर बताया। उनके जाने के बाद जगदीश ने अपना माल चेक किया तो दो सोने की चेन और एक कुंडल गायब था। उन्होंने दुकान से निकलकर देखा कि तब तक दोनो फरार हो चुके थे। जगदीश बताए पते पर भी गए लेकिन वहां भी कोई उन्हें नही जानता था। जगदीश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता मौके पर पहुंचे और चोरों की तालाश मे कांबिंग की लेकिन चोर हाथ नही आए। पुलिस ने सीसीटीवी निकालकर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव