Breaking News

सर्राफ की दुकान से उड़ाए 4.5 लाख के जेवरात, सीसीटीवी में कैद हुए टप्पेबाज

बरेली। सर्राफ को बातों मे फंसाकर टप्पेबाज सोने के जेवरात जेब मे रखकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। थाना इज्जतनगर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।थाना इज्जतनगर के मुड़िया अहमदनगर मे सिद्धि विनायक ज्वेलर्स के नाम से अहलादपुर महताब की सोने-चांदी की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सवा दस बजे करीब 60 साल का एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और सोने चांदी के जेवरात देखे। करीब 90 ग्राम सोने के जेवर पसंद करके एक पोटली मे बंधवाए और तीन हजार रुपये एडवांस दिए। फिर वे जेवर घर की महिलाओं को बुलाकर पसंद कराने के बाद लेने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद वही व्यक्ति दोबारा उनकी दुकान पर पहुंचा और किसी को देने के लिए पायल दिखाने को कहा। साथ ही उसने सोने के जेवरात वाली पोटली भी निकलवा ली। सर्राफ ने पायल दिखानी शुरू की और इसी बीच उसने सोने के जेवर वाली पोटली अपनी जेब में रख ली। फिर उसने पायलों का वजन करने की बात कही और कुछ देर में आने को कहकर दुकान से निकल गया। सर्राफ को सोने की पोटली गायब होने का शक हुआ लेकिन तब तक वह अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। जेवरात की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। इसके बाद सर्राफ ने दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो आरोपी उसमें कैद हो गया। सूचना पर सीओ आशीष प्रताप सिंह और इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। अब उसके आधार पर हाईवे किनारे दुकानों एवं अन्य संस्थानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टप्पेबाजी करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *