सराहनीय पहल: सीख लेनी चाहिये ऐसे युवा से जनप्रतिनिधियों को जो पांच साल जनता का खून चूसकर भी ऐसा नहीं करते

*अपने को जनता का हिमायती कहने वाले जनप्रतिनिधियों डूब मरो, जब एक ड्राइवर इतना कर सकता है तो तुम्हे क्या हैजा हो गया है

सतपुली : बोन्साल निवासी ओमी डोबरियाल पेशे से एक ड्राइवर , जिन्होंने उन जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का कार्य किया जो सालों से जनता का खून चूस रहे हैं, जी हाँ ओमी भाई का कहना है कि उनके द्वारा पिछले लॉक डाउन में भी रात्रि में उनके द्वारा 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर डिलीवरी या अन्य बीमारी में लोगो को फ्री में अस्पताल तक छोड़ने की पहल की थी।

फिर इस बार भी उनके द्वारा ये सेवा आरंभ कर दी गई है , ओमी जी का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से लोग डरे है व आसानी से गाड़ी मुहैया नही हो पा रही है।
इसलिए उनके द्वारा सतपुली से 15 किलोमीटर दूर तक रात्रि में डिलीवरी व अन्य इमर्जन्सी (चिकित्सा सम्बन्धी) सेवा शुरू की गई है।

आप निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं

DOBRIYAL SARVICE :-करोना काल में आपातकाल रात्रि सेवा फ्री।
बौंसाल से 10km दायरे में रात के समय किसी व्यक्ति को हॉस्पिटल जाने के लिए गाड़ी की दिक्कत हो तो वो बिना संकोच कॉल कर सकता है आपको 20मिनट्स मै आपके पास गाड़ी मिलेगी जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह सेवा सिर्फ सतपुली तक या हंस हॉस्पिटल तक मिलेगी। व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर या किसी महिला की डिलीवरी के समय आप हमें कॉल कर सकते है आपको हॉस्पिटल तक आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
धन्यवाद
Omi”Dobriyal
UK15TA0403
7251905590,8006199231

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *