बाड़मेर/राजस्थान- गर्मियों के मौसम में अक्सर रक्तदान करने वाले लोगों की कमी रहतीं है और बाड़मेर जिले के अस्पतालों में रक्त की कोई कमी नहीं होगी हमारी सरहदों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनाती के दौरान जो जज्बा हमारे जवानों में कायम रहता है वैसे ही मानवता के लिए रक्तदान महादान के इस पुण्य में प्रत्येक रण यौद्धा तैयार है।
छियत्तरवी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के छपनवे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर वाहिनी मुख्यालय में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में रक्त की कमी होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन छियत्तरवी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, जालीपा कैम्प के प्रांगण में आयोजित किया गया I जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रीतपाल सिंह भट्टी उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर की मौजूदगी में रक्तवीरों ने रक्तदान महादान के साथ रक्तदान किया l
प्रितपाल सिंह भट्टी उप महानिरीक्षक बाड़मेर ने शिविर के लिए सतीश कुमार मिश्रा समादेष्टा, जितेन्द्र सिंह शाही द्वितीय कमान अधिकारी, डाॅ उर्वि चिकित्सा अधिकारी एवं छियत्तरवी वाहिनी के अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिकों के द्वारा कि गई पहल को मानवता के लिए श्रेष्ठ और जीवन दायिनी सर्व हितकारी बताया और मार्गदर्शन किया कि भविष्य में भी बाड़मेर जिले में रक्त की कमी होने पर सीमा सुरक्षा वाहिनी देश की सरहदों पर राष्ट्र सुरक्षा के साथ साथ ही जनहितकारी कार्यक्रमो में भी अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में सतीश कुमार मिश्रा समादेष्टा छियत्तरवी वाहिनी ने सभी आगंतुको और रक्तदान सैन्य कर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में कुल पाच दर्जन से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया गया ।
– राजस्थान से राजूचारण