बरेली। श्रीमती पुष्पादेवी स्मृति सम्मान समिति के तत्वावधान मे रविवार की सायं मोहल्ला साहूकारा स्थित वरिष्ठ कवि रणधीर गौड़ ‘धीर’ के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में सरस काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवि डा. रामशंकर प्रेमी ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीया श्रीमती पुष्पा देवी की पुण्य स्मृति मे लगातार 15वें वर्ष शहर के दो कवियों चर्चित नवगीतकार रमेश गौतम और युवा कवि प्रताप मौर्य ‘मृदुल’ को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह उपहार भेंटकर सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ कवि डा. रामशंकर प्रेमी ने बताया कि संस्था की ओर से वर्ष 2010 से अब तक शहर के 42 कवियों-साहित्यकारों को सम्मानित किया जा चुका है। संस्था के अध्यक्ष डा. रामशंकर प्रेमी, कार्यक्रम अध्यक्ष गौड़, मुख्य अतिथि रमेश गौतम और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार-कवि गणेश ‘पथिक’ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर और वरिष्ठ कवि मोहनचंद्र पांडेय मनुज ने सरस वाणी वंदना कर कवि गोष्ठी का शुभारंभ किया। रणधीर गौड़ ‘धीर’ ने गजल सुनाकर, कवि-नवगीतकार रमेश गौतम ने अपनी श्रेष्ठ रचना सुनाकर व संस्थाध्यक्ष डा. रामशंकर शर्मा ‘प्रेमी’, उनके सुपुत्र और कार्यक्रम के संयोजक हरिओम शर्मा ‘भुवनेश’, विशिष्ट अतिथि गणेश ‘पथिक’, वरिष्ठ गजलकार राज मिश्र प्रसिद्ध रामकुमार भारद्वाज ‘अफरोज’, कवि दीपक मुखर्जी ‘दीप’, वरिष्ठ कवि मोहनचंद्र पांडेय ‘मनुज’, चर्चित लोकगीतकार रामधनी निर्मल, यू-ट्यूब चैनल ‘सतरंगी क्रिएशन्स‘ के संस्थापक प्रकाश ‘निर्मल‘, पत्रकार-कवि मिलन कुमार, वरिष्ठ कवयित्री एवं शुभम संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह ‘सत्या‘, चर्चित युवा कवि अमित ‘मनोज‘ समेत 20 से अधिक कवियों ने सक्रिय सहभागिता की और आयोजन को सफल-यादगार बना दिया। अंत में डा. रामशंकर शर्मा प्रेमी ने सभी का आभार प्रदर्शित किया।।
बरेली से कपिल यादव