बरेली। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने फतेहगंज पश्चिमी मे सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग अधिकारियों से की है। इसको लेकर उन्होंने कमिश्नर और डीएम कार्यालय मे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि 10 दिन में कार्रवाई नही की गई तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। बुधवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार की अगुवाई में गन्ना सोसायटी में बैठक की। इस में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसके बाद कमिश्नरी पहुंचकर अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। तदुपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन पीसीएस अफसर उदित पवार को साैंपा। जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत मनकरी में कुछ लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है। यह भी आरोप लगाया कि सरकारी जमीन, ग्राम पंचायत और तालाब की जमीन पर कब्जे कर लिए गए हैं। कहा है कि 10 दिन के अंदर जमीन को कब्जे से मुक्त नही कराया गया तो जुलाई मे मासिक बैठक के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरुण राठी, जयपाल, राजेश, संध्या, रामचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव